×

IND vs AFG: सुपर ओवर पर सुपर ओवर हो तो क्या होता है नियम, जानिए यहां सारे सवालों के जवाब

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे T20I मुकाबले का नतीजा दो सुपर ओवर में जाकर निकला. अंत में मेजबान टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jan 18, 2024, 01:10 AM (IST)
Edited: Jan 18, 2024, 01:10 AM (IST)

भारत ने ऐतिहासिक डबल सुपर ओवर तक चले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर 3 मैचों की T20I सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया. बेंगलुरु में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा जिसकी मदद से भारत चार विकेट पर 212 रन बनाने में सफल रहा.

इसके जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाये जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया.

पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आये जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाये. भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिये और स्कोर फिर टाई हो गया। इससे फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड हो गये थे.

दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाये. इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया. रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये जिससे भारत मैच जीत गया.

सुपर ओवर के नियम

T20 क्रिकेट में मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर होता है और अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर ओवर कराया जाता है. ये सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक कि विजेता टीम का फैसला नहीं हो जाता.

सुपर ओवर होने पर दोनों टीमें एक-एक ओवर खेलती हैं और जो टीम ज्यादा रन बनाती है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है. इस नियम से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं लेकिन मामला तब थोड़ा पेचीदा हो जाता है जब सुपर ओवर भी टाई हो जाए. ऐसे में फिर दूसरे सुपर ओवर में मैच चला जाता है. आइए जानते हैं एक सुपर ओवर के बाद अगले सुपर ओवर में क्या होते हैं नियम…

TRENDING NOW

  • एक सुपर ओवर में 2 विकेट गिरते ही टीम की पारी समाप्त हो जाती है. यानी सुपर ओवर में 3 बल्लेबाज ही बैटिंग कर सकते हैं.
  • पहले सुपर ओवर के बाद 5 मिनट के भीतर दूसरा सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए. ये समय नॉर्मल कंडीशन के तहत निर्धारित किया गया है. इसी तरह अगले सुपर ओवर में भी 5 मिनट से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. यानी 2 सुपर ओवर के बीच 5 मिनट से ज्यादा का समय नहीं बीतना चाहिए.
  • पहले सुपर ओवर में जिस टीम ने बाद में बैटिंग की है, वहीं टीम दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आती है.
  • पहले सुपर ओवर में आउट होने वाला बल्लेबाज अगले सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता. अगर सुपर ओवर का सिलसिला लगातार जारी है तो सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पुराना बल्लेबाज दोबारा बैटिंग करने उतर सकता है. हालांकि इस स्थिति में नए सिरे से सुपर ओवर का सिलसिला शुरू होता है.
  • बल्लेबाजों की तरह ही एक गेंदबाज दोबारा सुपर ओवर में गेंदबाजी करने नहीं आ सकता है.
  • सुपर ओवर में एक खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नहीं कर सकता है.