IND VS AUS: गेंदबाजों की चांदी या बल्लेबाज मारेंगे बाजी, जानें पर्थ की पिच का हाल, कैसा रहेगा मौसम ?

पर्थ के इस मैदान की बात करें तो अब तक यहां कुल 4 मैच खेले गए हैं, चारों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 21, 2024 2:49 PM IST

IND VS AUS 1st test Perth Pitch report and Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम शुक्रवार 22 नवंबर से पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने होगी. पर्थ में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7.50 बजे सुबह से शुरू होगा. दोनों ही टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों ही टीमों को इस सीरीज में शानदार खेल दिखाना होगा. पर्थ के इस मैदान की बात करें तो अब तक यहां कुल 4 मैच खेले गए हैं, चारों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल क्या होगा, आइए जानते हैं

Powered By 

कैसी होगी पिच ?

मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई है, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर के अनुसार ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी. मैच की शुरुआत में पिच में कुछ नमी रहने की संभावना है, पिच पर नमी होने की वजह से गेंद ज्यादा मूव करेगी, जो बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ाएगी. पिच पर काफी घास होगी, जो 8-10 मिमी होगी. मैच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और दोनों ही टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में बहुत अधिक गति और उछाल देखने को मिलेगी, इसके बाद यह बल्लेबाजों को मदद कर सकता है.

पिच क्यूरेटर के अनुसार, पिच पर दोहरा उछाल देखने को मिल सकता है. पर्थ की पिच पर दरार अगर बड़ी हो गई तो फिर बल्लेबाजों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

पर्थ में कैसा रहेगा मौसम ?

22 नवंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, इस दिन बारिश की संभावना 25 फीसदी है, पूरे दिन धूप खिली रहेगी, इसके बाद अगले चार दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं हैं, मैच के दौरान बारिश के कारण कोई भी रुकावट आने की उम्मीद नहीं है.