VIDEO: किस्मत हो तो ऐसी, विकेट पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ, जानिए पूरा माजरा?

स्टीव स्मिथ को सेमीफाइनल में बड़ा जीवनदार मिला है. स्मिथ की बल्लेबाजी के दौरान विकेट पर गेंद लगने के बाद भी वह आउट नहीं हुए.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 4, 2025 3:58 PM IST

Steve Smith Viral Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

सेमीफाइनल की जंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी लकी साबित हुए. मैच में स्मिथ की बल्लेबाजी के दौरान गेंद विकेट पर जाकर लगी फिर भी वह आउट नहीं हुए. स्मिथ के साथ हुए इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां जानिए विकेट पर गेंद लगने के बाद भी स्टीव स्मिथ क्यों आउट नहीं हुए.

Powered By 

क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?

यह पूरी घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में घटी. भारत के लिए यह ओवर अक्षर पटेल डाल रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद स्टीव स्मिथ ने रोकनी चाहिए. गेंद उनके बल्ले से लगी और सीधा विकेट से जाकर टकराई. हालांकि स्टीव स्मिथ प्लेडऑन नहीं हुए. इसका कारण विकेट की बेल्स का गिरना नहीं रहा.

जब स्मिथ के बल्ले से गेंद टकराकर विकेट को लगी तो गेंद की रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी थी कि बेल्स भी नहीं गिरी और विकेट की लाइट भी नहीं जली. इस तरह विकेट पर गेंद लगने के बाद भी स्टीव स्मिथ नाबाद रहे और उन्हें बड़ा जीवनदान अक्षर पटेल के ओवर में मिला.

अच्छी लय में दिख रहे हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ सेमीफाइनल के बड़े मुकाबले में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्हें अब किस्मत से बड़ा जीवनदान भी मिल गया है. ऐसे में भारत को अगर मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर बनाने से रोकना है तो भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द स्टीव स्मिथ को समेटना होगा. क्योंकि अगर स्मिथ लंबे समय तक क्रीज पर बने रहे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की जंग में बड़ा स्कोर बना सकती है.