IND vs AUS: कंगारूओं ने की 'चीटिंग', केएल राहुल के विकेट पर बढ़ा विवाद
पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर बवाल मच गया है. उनके विकेट को लेकर फैंस अंपायर को लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
KL Rahul Wicket Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम पर्थ में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हालांकि टीम की शुरुआत खास नहीं रही है.
लंच तक भारतीय टीम ने एक के बाद एक 4 विकेट सिर्फ 51 रन के स्कोर पर खो दिए हैं. इस मुकाबले में केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे थे. राहुल को देख ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन्हें स्टार्क की गेंद पर विवादित तरीके से आउट दे दिया गया. उनके विकेट को लेकर विवाद बढ़ गया है.
केएल राहुल के विकेट पर बढ़ा बवाल
भारत की पहली पारी के 23वें ओवर में केएल राहुल ने अपना विकेट खोया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद केएल राहुल के बल्ले के नजदीक से जाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई. हालांकि मैदानी अंपायर ने केएल राहुल को नॉट आउट करार दिया.
जिसपर कंगारू टीम ने डीआरएस लेने का फैसला किया. तीसरे अंपायर रिचर्ड इंग्लिशवर्थ ने जब इसे नजदीकी से देखा तो स्मिको मीटर पर एक एज नजर आई. हालांक जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी उस वक्त राहुल का बल्ला पैड पर भी लगा था. अंपायर के पास सही एंगल भी नहीं था जिससे यह अच्छी तरह साफ हो पाए कि केएल के बल्ले से गेंद लगी है या नहीं. ऐसे में उम्मीद थी कि इस अंसमज का फायदा बल्लेबाज के पक्ष में जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तीसरे अंपायर ने केएल राहुल को आउट दे दिया.
अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए केएल राहुल
अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल काफी नाखुश नजर आए. उन्हें अंपायर के फैसले पर भरोसा नहीं हुआ. पवेलियन की ओर जाते वक्त राहुल मैदानी अंपायर को यह बताते नजर आए कि बल्ला उनके पैड पर लगी थी और गेंद को उससे कोई संपर्क नहीं हुआ था. राहुल का विकेट भारत के लिए किसी बड़े झटके की तरह रहा. राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.