IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में हार के बाद कंगारूओं का फूटा गुस्सा, दिग्गज ने उस्मान ख्वाजा को सुनाई खरी-खोटी
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक क्लार्क ने उस्मान ख्वाजा पर गुस्सा दिखाया है.
Michael Clarke on Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को पहली गेंद खेलने देने के उस्मान ख्वाजा के फैसले की आलोचना की.
भारत ने पर्थ टेस्ट में कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हराया. कंगारू टीम को मिली हार के बाद माइकल क्लार्क ने ख्वाजा पर गुस्सा जाहिर किया है.
ख्वाजा पर क्लार्क ने जताया गुस्सा
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ गई. एक विशाल लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज मैकस्वीनी सिर्फ चार गेंद ही खेल सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. चौथे दिन ख्वाजा भी सिराज का शिकार हुए.
क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स के बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में कहा, “बहुत से लोग पहली गेंद खेलना पसंद नहीं करते, इसलिए ओपनिंग बल्लेबाज रोटेट करते हैं. ख्वाजा ने पहली पारी में पहली गेंद खेली, जबकि दूसरी पारी में मैकस्वीनी ने यह जिम्मा उठाया. लेकिन मुझे लगता है कि ख्वाजा को ही दूसरी पारी में पहली गेंद खेलना चाहिए था. उन्हें कहना चाहिए था मैं एक सीनियर खिलाड़ी हूं. मैं जानता हूं कि तुम ऐसा करना चाहते हो लेकिन मुझे इसका लुत्फ उठाने दो.”
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आलोचना भी की कि जब भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर बनाया तो गेंद और मैदान पर फील्डिंग में कोई संघर्ष नहीं दिखा.
क्लार्क ने कहा, “ऐसा लग रहा था कि हम भारत को फिर से कम समय में हराने की उम्मीद कर रहे थे, कोई इरादा नहीं था. वे हमारे सामने थे, लेकिन मैंने हमारे किसी भी गेंदबाज को किसी भी भारतीय बल्लेबाज पर हावी होते नहीं देखा. हमारा इरादा, हमारी ऊर्जा… यह सब गर्मियों के पहले टेस्ट के लिए थोड़ा फीका लग रहा था.”