T20 वर्ल्ड कप के लिए खास हो सकते हैं टी. नटराजन: Virat Kohli

कप्तान विराट कोहली युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम हथियार मान रहे हैं.

By Arun Kumar Last Published on - December 9, 2020 11:01 AM IST

हाल ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) ने अपनी सटीक यॉर्कर से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने दबाव के क्षणों में भी बेहतरीन गेंदबाजी की, जिससे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी प्रभावित हैं. विराट कोहली मानते हैं कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में यह युवा गेंदबाज भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

तमिलनाडु के इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. वह इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे और उन्होंने डेथ ओवरों में अपनी बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम में अपनी जगह बनाई. इसके बाद उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिला.

Powered By 

उन्हें कैनबरा में हुए तीसरे वनडे से इंटरनेशनल मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने एक वनडे और 3टी20 मैचों में कुल 8 आठ विकेट अपने नाम किए. कप्तान विराट कोहली ने इस उभरते हुए तेज गेंदबाज के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने सीरीज खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ‘नटराजन का खासतौर पर जिक्र करना चाहूंगा. (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) की गैर-मौजूदगी में उन्होंने अच्छी जिम्मेदारी निभाई और दबाव की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की.’

उन्होंने कहा, ‘यह बेजोड़ है क्योंकि वह इंटरनेशलन लेवल पर अपने शुरुआती मैचों में खेल रहे हैं. वह बेहद धैर्यवान, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं. वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे है.