IND vs AUS: भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. फैंस को उम्मीद थी कि भारत यह मुकाबला जीत जाएगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ भारत को हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की जीत की उम्मीद करनी होगी. पाकिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
हरमनप्रीत कौर ने अंतिम तक लड़ी लड़ाई
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में अंत तक लड़ाई लड़ी. हरमन ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. हरमनप्रीत की लड़ाई ने फैंस को दिल जीत लिया. हालांकि हरमनप्रीत कौर भारत को मुकाबला नहीं जीता पाई. हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 6 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 151 रन
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 151 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा और एलिसे पैरी ने 32-32 रन बनाये. भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को एक एक विकेट मिला.