IND vs BAN: मौसम बनेगी विलेन? पिच पर किसका होगा राज, मुकाबले से ठीक पहले जानिए सबकुछ
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में मौसम विलेन बनते हुए दिख सकती है.
IND vs BAN 3rd T20i Pitch and Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में टी-20 सीरीज का आखिरी (तीसरा) मैच खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
हैदराबाद के फैंस इस धमाकेदार मुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि मैच के बीच बारिश फैंस का मजा बिगाड़ सकती है. ऐसे में मैच से ठीक पहले हम आपको बताएंगे कि हैदराबाद में मैच के दौरान मौसम कैसे रहेगा. वहीं यहां की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका राज होगा.
कैसा रहेगा हैदराबाद में मौसम?
हैदराबाद में बीते दिन यानि मुकाबले से एक दिन पहले जमकर बारिश हुई थी. बारिश ने फैंस की धड़कने तेज कर दी थी. फैंस के मन में डर सताने लगा था कि मैच के दिन यानि आज भी बारिश विलेन बन सकती है. हालांकि वेदर डॉट कॉम के अनुसार फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मैच के समय पर हैदराबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस भारत और बांग्लादेश के बीच धमाकेदार मुकाबला बिना किसी बाधा के देख पाएंगे.
पिच किसके लिए रहेगी फायदेमंद
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास रहा है कि यहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट का औसत स्कोर 188 रन है. ऐसे में यह तो तय है कि यहां कि पिच पर आज भी फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. ऐसे में गेंदबाजों को यहां थोड़ी निराशा मिलेगी. हालांकि गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआत के ओवर में थोड़ी मदद मिलते हुए दिख सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव.