IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चोटिल बुमराह बाहर
IND vs ENG, Indian Team Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वॉड का ऐलान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के…
IND vs ENG, Indian Team Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वॉड का ऐलान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने किया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो वनडे मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है.
जसप्रीत बुमराह पहले दो मैच से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है. हालांकि इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुई इंजरी को देखते हुए पहले दो मैच में आराम देने का फैसला टीम मैनेजमेंट ने किया है.
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है. हालांकि हर्षित भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है लेकिन जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
सैमसन को भी नहीं मिला मौका
बुमराह के अलावा भारत के वनडे स्क्वॉड में संजू सैमसन को भी मौका नहीं मिला है. फैंस को उम्मीद थी कि संजू सैमसन को मौका मिलेगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ गई है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.