IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
Indian Squad Announced for T20I Series against ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया में लंबे समय बाद स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी को अलावा अक्षर पटेल को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
14 महीने बाद शमी की हुई वापसी
मोहम्मद शमी भारत की टी20 टीम में 14 महीने बाद वापस लौटे हैं. शमी ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद शमी एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में कमबैक करते हुए नजर आएंगे. शमी की वापसी का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. शमी का नाम भारतीय टीम में देख फैंस काफी खुश हैं. बता दें कि शमी इंजरी की वजह से लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए थे.
अक्षर पटेल को मिली उपकप्तानी
मोहम्मद शमी के कमबैक के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर अब इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाना चाहेंगे.
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).