मोहम्मद शमी के कमबैक का इंतजार हुआ और लंबा, ईडन गार्डन्स में नहीं दिखेगा जलवा
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कमबैक का इंतजार और लंबा हो गया है. शमी ईडन गार्डन्स के मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
IND vs ENG, Mohammad Shami Ruled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज ईडन गार्डन्स से हो गई है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुकाबले से पहले फैंस इस बात को लेकर काफी खुश थे कि इस मैच से टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे.
हालांकि फैंस को यह देखने को नहीं मिला. टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि मोहम्मद शमी ईडन गार्डन्स के मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में फैंस को शमी के कमबैक के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
ईडन गार्डन्स में नहीं हुआ शमी का कमबैक
इस मुकाबले के टॉस से पहले फैंस इस बात को लेकर खुश थे कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार कमबैक करेंगे. हालांकि टॉस के बाद जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने यह जानकारी फैंस को बताई कि शमी आज के मुकाबले से वापस नहीं लौटने वाले हैं. यह जान फैंस काफी निराश हो गए. अब भारतीय फैंस को मोहम्मद शमी की वापसी के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. ईडन गार्डन्स में इस धमाकेदार गेंदबाज की धार फैंस नहीं देख पाएंगे.
फिटनेस पर खड़े हुए सवाल
मोहम्मद शमी के ईडन गार्डन्स में हो रहे पहले टी20 मुकाबले से बाहर होने के बाद उनके फिटनेस को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी वापसी भारतीय टीम में कैसे हो गई है. दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान शमी की तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें वह घुटने में पट्टी लगाए नजर आए थे. हालांकि उन्होंने नेट्स में लंबे स्पेल डाले थे जिसके बाद माना जा रहा था कि वह पहले मुकाबले में एक्शन में नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी की वापसी कब होती है और वह कितने खतरनाक अंदाज में कमबैक करते हैं.