IND vs ENG: टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर चोटिल, इस खिलाड़ी की होगी स्क्वॉड में एंट्री
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर की चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. उनकी जगह इस खिलाड़ी की एंट्री स्क्वॉड में हो सकती है.
Shivam Dube Replace Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चोटल होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भारत के स्टार तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आई है.
अब आज चेन्नई में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की जानकारी सामने आ रही है. नितीश की चोटिल होने के कारण शिवम दुबे को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जोड़ने का फैसला भी कर लिया गया है.
शिवम की होगी स्क्वॉड में एंट्री
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी दूसरे मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं और वह दूसरे मैच से बाहर भी रह सकते हैं. नितीश को आखिर कैसी चोट लगी है फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय स्क्वॉड के साथ जुड़ जाएंगे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं शिवम
हालांकि आपको बता दें कि शिवम दुबे का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है. दुबे का बल्ला पिछले कुछ पारियों से बिल्कुल खामोश रहा है. दुबे रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम का हिस्सा भी हैं जहां वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उतरे भी थे. शिवम हालांकि इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और मैच के दोनों पारियों में खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए. ऐसे में उनकी टीम इंडिया में एंट्री से कई सवाल भी खड़े हो सकते हैं.
अभिषेक शर्मा को भी लगी है चोट
नितीश कुमार रेड्डी के अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लगी है. शुक्रवार नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया. इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया.