IND v ENG: जो रूट के फैन हुए कुक, रोहित शर्मा से कर डाली तुलना

जो रूट ने रांची टेस्ट में शानदार 122 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे. इस सीरीज में उनके बल्ले से आया यह पहला शतक है.

By Vanson Soral Last Updated on - February 24, 2024 1:32 PM IST

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ‘बैजबॉल’ (टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना) शैली के विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जो रूट की जमकर प्रशंसा की. रूट पहले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन रांची में चल रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए जिससे इंग्लैंड 5 विकेट पर 112 रन के स्कोर से उबरकर 353 रन बनाने में सफल रहा.

कुक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीएनटी स्पोर्ट से कहा, ‘‘जो रूट ने आज (शुक्रवार) अपने बेसिक्स पर लौटकर बल्लेबाजी की. आप जो रूट जैसे बल्लेबाज से इसी तरह के शॉट की उम्मीद करते हैं. उनके रिवर्स स्कूप को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन रूट ने यह पारी अपने विशिष्ट अंदाज में खेली.’’

Powered By 

पूरी लय में दिखे जो रूट

उन्होंने कहा,‘‘यह सामान्य से थोड़ा धीमी पारी थी लेकिन वह अपनी पूरी लय में थे. जब वह लय में होते हैं तो फिर रोहित शर्मा की तरह उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. यह शानदार पारी थी. वह स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं और उनके पास सारे विकल्प मौजूद होते हैं.’’

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रूट को तब आलोचना का सामना करना पड़ा था जब वह तीसरे टेस्ट में 445 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे. उनकी पिछली छह टेस्ट पारियों में 29, 2, 5, 16, 18, 7 के स्कोर के बाद पांच मैचों की सीरीज में यह उनका पहला शतक था.

रूट ने शतक से जवाब दिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक ने कहा, “रूट ने आज खूबसूरती से खेला. हमने सीरीज में जो देखा है, यह उससे बहुत अलग रूट है, जो नियंत्रण के साथ खेल रहा है… यह उन लोगों के लिए बहुत ही बेकार रहा है, जो मनोरंजन पसंद करते हैं, लेकिन बहुत प्रभावी. यह बहुत ही उदासीन रूट था. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस शतक के बारे में क्या कहते हैं. महान खिलाड़ी प्रतिक्रिया देते हैं और उन्होंने रनों के साथ जवाब दिया है.”