IND VS ENG: भारत- इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड, कब और कहां फ्री में देखें मुकाबले ?
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों देशों के यह सीरीज काफी अहम है. इंग्लैंड के स्क्वाड के कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, वहीं टीम इंडिया की नजरें चोट के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह पर भी होगी.
IND VS ENG T20I Series: भारत और इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने होगी. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
इंग्लैंड के स्क्वाड के कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, वहीं टीम इंडिया की नजरें चोट के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह पर भी होगी. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.
टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में हेड टू हेड मुकाबले की बात करें दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने हुई है. 13 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 11 मुकाबलों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है.
कब और कहां फ्री में देखें मुकाबले ?
भारत- इंग्लैंड टी-20 सीरीज का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. भारत में इसके अलावा फ्री में डीडी फ्री डिश पर भी मैच को लाइव दिखाया जाएगा, वहीं फैंस जियो टीवी पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.