IND vs ENG: देखें- Rishabh Pant ने भुगती Virat Kohli की गलती, यूं हुए रन आउट
विराट कोहली ने रिषभ पंत को उस मौके पर जबरदस्ती दौड़ा दिया, जब एक अतिरिक्त रन का कोई चांस नहीं था. पंत रन आउट होकर निराश होते हुए पवेलियन लौटे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी. इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद भारत को बैटिंग का निमंत्रण दिया था और यहां भारत ने 24 रन जोड़ने तक अपने चोटी के 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. भारत को मुश्किल से निकालने का काम विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर था. लेकिन कोहली की एक गलती ने भारत के अरमानों को धो दिया और पंत को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
दरअसल छठे ओवर में अपना तीसरा विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया पंत ने कोहली के साथ मिलकर बखूबी संभाल लिया था. उन्होंने चौथे विकेट के लिए विराट के साथ 40 रन जोड़ लिए थे. और वह 20 बॉल में 25 रन बनाकर खेल रहे थे. विराट इस वक्त 17 बॉल में 18 रन बनाकर क्रीज पर थे. दोनों बल्लेबाजों से भारतीय पारी को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की आस थी.
https://twitter.com/PrabhasFansoff/status/1371835865735987202?s=20
भारतीय पारी का 11वां ओवर सैम करन फेंकने आए थे. ओवर की पहली ही गेंद पर पंत ने स्वीपर कवर्स की ओर गेंद को धकेला और तेजी से 2 रन दौड़ लिए थे. पंत का काम पूरा हो चुका था इसलिए वह दूसरा रन दौड़ते हुए विकेटकीपर बटलर को भी पार गए थे. लेकिन कोहली ने देखा कि बटलर से उस गेंद पर आया थ्रो नहीं संभला है और गेंद उनके हाथ से छिटक गई है.
कोहली स्मार्टनेस के साथ एक अतिरिक्त रन चुराना चाहते थे और वह पंत को बिना देखे भाग खड़े हुए और पंत को चिल्लाकर दौड़ने के लिए कहा. पंत एक पल को दौड़ना नहीं चाहते थे लेकिन अपने कप्तान को तैयार देख वह मजबूरन क्रीज से निकले और रन पूरा करने की कोशिश की. लेकिन तब तक बटलर ने गेंद को सैम करन के हाथों में पहुंचा दिया और करन ने आसानी से गिल्लियां बिखेर कर पंत को रन आउट कर दिया.
पंत ने अंतिम क्षणों में डाइव लगाकर किसी तरह क्रीज में पहुंचने की कोशिश जरूर की. लेकिन वह भांप गए थे कि वह आउट हो गए हैं और वह कुछ पलों तक पिच पर ही लेटे रहे. यह 64 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका था.