IND vs IRE: चोट को लेकर रोहित ने दिया बड़ा अपडेट, पिच के उछाल पर कही हैरान करने वाली बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद से बाजू के ऊपरी हिस्से में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

By Vanson Soral Last Updated on - June 5, 2024 11:54 PM IST

न्यूयॉर्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नासाउ काउंटी मैदान की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आये जिस पर नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बाजू पर चोट लग गई. भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेटने के बाद 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी. उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा.

रोहित को लगी चोट

चोट के बारे में उन्होंने कहा , ‘‘यह मामूली सा घाव है. मैने टॉस के समय भी कहा था कि पता नहीं ये पिच कैसी होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है. मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी. ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था. ’’

Powered By 

भारत के लिये अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया.

अर्शदीप स्विंग में माहिर

रोहित ने कहा, ‘‘अर्शदीप दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंद को स्विंग कराके लय बनाने में माहिर है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे मैदान पर चार स्पिनरों को उतारा जा सकता है. अगर हालात तेज गेंदबाजों के मददगार है तो वे ही खेलेंगे. स्पिनर टूर्नामेंट में बाद में अपना काम करेंगे. हम टीम की जरूरतों के हिसाब से बदलाव करेंगे. ’’

भारत को अब नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है. इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है. उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’’