IND VS IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह ?

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत ने आयरलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. टी-20 विश्व कप में भी भारत ने आयरलैंड को मात दी है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 5, 2024 8:07 AM IST

न्यूयॉर्क. भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला गया है जो काफी लो-स्कोरिंग रहा था. ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर इस मुकाबले में अपनी टीमों के लिए काफी अहम रोल निभा सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत ने आयरलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. टी-20 विश्व कप में भी भारत ने आयरलैंड को मात दी है.

Powered By 

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

टी20 मैच: 8
भारत: 7
आयरलैंड: 0
रद्द हुआ: 1

आयरलैंड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड:

टी20 मैच: 7
भारत: 6
आयरलैंड: 0
रद्द: 1

टी-20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड की टीम एक बार आमने-सामने हुई है. 2009 टी20 वर्ल्ड कप में भारत आयरलैंड से भिड़ा था और भारत ने उस मैच में जीत दर्ज की है.

प्लेइंग-11 की बात करें तो यह टीम मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल भरा फैसला होगा. विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी कन्फ्यूजन बना हुआ है. यशस्वी ओपनिंग करेंगे या विराट, इसे लेकर अब तक टीम मैनजमेंट की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बुमराह का खेलना तय है, दूसरे गेंदबाज के रुप में अर्शदीप और सिराज में किसी एक को जगह मिल सकती है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट, जोश लिटिल

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडायर, रॉस एडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.