IND vs NZ 2nd ODI Weather Report: जानिए हेमिल्टन में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद भारत को वनडे सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 26, 2022 10:27 PM IST

हैमिल्टन। भारतीय टीम जब रविवार को यहां ‘करो या मरो’ के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी तो उम्मीद करेगी कि बारिश मैच में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न करे। पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद भारत को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। हालांकि बारिश भारत के अरमानों पर पानी फेर सकती है।

दरअसल, हैमिल्टन में रविवार को बारिश होने का अनुमान है। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, हेमिल्टन में 91 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है और लगभग चार घंटे तक बारिश हो सकती है। ऐसे में ओवरों में कटौती हमें देखने को मिल सकती है। वैसे स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम हाई-टेक है जिससे बारिश के तुंरत बाद खेल शुरू होने की पूरी संभावना है। तापमान की बात करें तो 16 से 18 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Powered By 

भारत का न्यूजीलैंड दौरा बारिश के कारण खासा प्रभावित रहा है। पहला T20I मैच जहां बारिश में पूरी तरह से धुल गया तो वहीं, तीसरे मुकाबला बारिश के चलते डीएलएस पद्धति के आधार पर टाई पर समाप्त हुआ। सिर्फ दूसरा मुकाबला बारिश से बचा रहा जिसमें भारत ने जीत दर्ज करने के साथ सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन।