×

IND vs NZ: 'तीसरे दिन बल्लेबाजी करना...' कीवी गेंदबाज को क्लीन स्वीप का भरोसा कायम

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज एजाज पटेल को अब भी भरोसा है कि वह मुंबई टेस्ट को जीत सकते हैं और क्लीन स्वीप कर सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Nov 02, 2024, 10:33 PM (IST)
Edited: Nov 02, 2024, 10:33 PM (IST)

Ajaz Patel on Mumbai Pitch: न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा.

भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है.

हमें करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रयास

पटेल से जब यह पूछा गया कि क्या यह स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी स्कोर बनायेंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है. ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है. इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है. लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी. जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. ’’ पटेल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है. उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी.