IND vs NZ: सोफी डिवाइन के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, हार से भारत को लगा करारा झटका
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में कीवी टीम ने भारत को 58 रन से पटखनी दी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आगाज अच्छा नहीं रहा है. टीम को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से दवाब में नजर आई.
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर बने इस दवाब का पूरा फायदा उठाया और पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कमाल कर टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच बड़े अंतर से अपने नाम किया.
सोफी डिवाइन ने किया कमाल
मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. कीवी टीम ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना शुरू किया. कीवी टीम ने पहले 6 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद टीम की कप्तान अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में बड़ी पारी खेली.
डिवाइन ने भारत के खिलाफ 36 गेंद में 7 चौके की मदद से नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेली. डिवाइन की इस तूफानी पारी के बदौलत कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
टीम इंडिया बल्लेबाजी में रही फ्लॉप
भारतीय टीम की बल्लेबाजी देख फैंस को पूरा भरोसा था कि टीम यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकती है. हालांकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रही. भारत की आधी टीम 70 रन पर पवेलियन लौट गई थी. भारत की पूरी टीम में से कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रही जिसने 20 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो कीवी टीम की ओर से ली ताहुहू ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किए. ताहुहू के अलावा एडन कारसन ने 4 ओवर में 2 विकेट झटके. बता दें इस हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.