IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से लगभग बाहर, चमत्कार की आस

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आगाज बेहद खराब रहा है. अमेरिका से हारने के बाद बाबर आजम को भारत के खिलाफ भी शिकस्त झेलने पड़ी है जिससे उस पर अब सुपर-8 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

By Vanson Soral Last Updated on - June 10, 2024 8:35 AM IST

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबलें में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली और एक बार फिर नतीजा टीम इंडिया के हक में गया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदों से जमकर कहर ढाया और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली. भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई लेकिन उसने जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया. इस तरह टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लगातार दूसरी जीत मिली. वहीं, पाकिस्तान लगातार दूसरी हार के बाद टूर्नामेंट में सुपर-8 की रेस से लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. भारत से पहले पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया टॉप पर

T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं और सभी टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया हैं. पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप-ए में जगह मिली है. इस ग्रुप में भारत-पाकिस्तान के अलावा मेजबान अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीम भी शामिल है. भारत लगातार 2 मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पाइंट्स के साथ टॉप पर है जबकि अमेरिका भी 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. अमेरिका के भी 4 अंक हैं लेकिन वह भारत से नेट रन रेट के मामलें में पीछे है.

Powered By 

कनाडा की टीम भी 2 मैच में 1 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है. उसके 2 अंक हैं. वहीं, पाकिस्तान 2 मैच खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल सका है और ग्रुप में चौथे पायदान पर है. आयरलैंड भी पाकिस्तान की तरह अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. आयरलैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. आयरलैंड इस ग्रुप में सबसे नीचे यानी 5वें पायदान पर है.

पाकिस्तान पर मंडराया बड़ा खतरा

अब सवाल उठता है कि कौन-कौन सी टीम इस ग्रुप से आगे जा पाएंगी. दरअसल, हर ग्रुप से टॉप-2 पॉजिशन पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में जाएंगी. फिलहाल जो स्थिति बनीं हुई, उसको देखते हुए भारत और अमेरिका के सुपर-8 में जाने की संभावना सबसे ज्यादा हैं क्योंकि भारत को अब अपने बाकी के 2 मुकाबलें USA और कनाडा के खिलाफ खेलने हैं जो उसके लिए ज्यादा मुश्किल साबित नही होंगे. वहीं, अमेरिका को भारत और आयरलैंड से भिड़ना है. अगर अमेरिका अपने अगले 2 मैच में से एक भी जीत जाता है तो उसके सुपर-8 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा और ऐसे में पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में ही बोरिया बिस्तर बंध जाएगा.

पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभावना काफी कम है. पाकिस्तान को अगले राउंड में जाने के लिए अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने के अलावा कनाडा और अमेरिका की हार की दुआ भी मनानी होगी. इस स्थिति में बाबर आजम की टीम को कोई चमत्कार ही अगले राउंड में ले जा सकता है.