×

IND vs PAK: इमाम के रन आउट पर रवि शास्त्री और गावस्कर ने ली मजेदार चुटकी, इंजमाम को भी नहीं छोड़ा

इमाम उल हक के रन आउट पर भारत के पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने मजेदार चुटकी लेते हुए इंजमाम को खास अंदाज में याद किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Feb 23, 2025, 05:09 PM (IST)
Edited: Feb 23, 2025, 05:09 PM (IST)

Ravi Shastri and Sunil Gavaskar Troll Imam ul Haq: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. इस महाभिड़ंत में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.

पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में इमाम उक फखर की जगह मैदान पर उतरे थे. हालांकि इमाम बल्लेबाजी में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और 10 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. इमाम को अक्षर पटेल ने रन आउट किया. इमाम के रन आउट होते ही कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने ट्रोल करते हुए इंजमाम को याद कर लिया. दोनों ने मजेदार अंदाज में इस रन आउट पर चुटकी ली.

रवि शास्त्री और गावस्कर ने हक परिवार को किया ट्रोल

इमाम के रन आउट के समय इंग्लिश कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने पहले मजाकिया अंदाज में बयान देते हुए कहा, ‘इमाम उल हक रन आउट हुए. इंजमाम भी रन आउट होते थे. क्या परिवार में यह परिवार में दौड़ रहा है.’ इस पर सुनील गावस्कर ने और मजेदार चुटकी लेते हुए कहा, नहीं ये परिवार में नहीं दौड़ रहा है क्यों कि उनका परिवार दौड़ ही नहीं सकता है.’

गावस्कर और रवि शास्त्री ने जब यह मजेदार बयान दिया तो उस वक्त उनके साथ कमेंट्री टीम में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी मौजूद थे. वसीम रवि और गावस्कर की चुटकी का पूरा आनंद उठाते नजर आए और जमकर ठहाके लगाए.

TRENDING NOW

इंजमाम के भतीजे हैं इमाम उल हक

आपको बता दें कि इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे हैं. इंजमाम भी अपने करियर में कई बार रन आउट हुए थे. आज इमाम भी रन आउट जिसके बाद फैंस को इंजमाम उल हक की याद आ गई. वापसी पर इमाम की बल्लेबाजी की बात करें तो वह बड़ी पारी आज के मुकाबले में नहीं खेल सकें. इमाम उल हक ने वापसी पर 26 गेंद पर 10 रन की धीमी पारी खेली और अक्षर पटेल के शानदार डायरेक्ट हिट पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे.