IND vs PAK मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली हुए चोटिल

भारत पाकिस्तान महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, विराट कोहली मैच से पहले चोटिल हो गए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 22, 2025 11:40 PM IST

Virat Kohli Injured before IND vs PAK Clash: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 23 फरवरी को होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में शुक्रवार को आयोजित अभ्यास सत्र में कोहली अन्य खिलाड़ियों से एक घंटे पहले पहुंचे और नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान एक गेंद उनके पैर पर लगी, जिसके बाद वह असहज दिखे और मैदान से बाहर पैरों में आईसपैक लगाकर बैठे नजर आए.

Powered By 

गंभीर नहीं है कोहली की चोट

हालांकि, राहत की बात यह है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है. आइसपैक लगाने के कुछ समय बाद वे पुनः अभ्यास के लिए मैदान पर लौट आए, जिससे संकेत मिलता है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उनकी चोट पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कोहली मैच के लिए पूरी तरह फिट होंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है विराट का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाना चाहेंगे. कोहली वनडे में 14 हजार रन पूरे करने के भी करीब हैं. वह इस बड़ी उपलब्धि से सिर्फ 15 रन दूर हैं. ऐसे में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाम को भी छू सकते हैं.