IND vs SA: KKR के स्टार को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, IPL में मचा चुका है धमाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से केकेआर के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है.

By Saurav Kumar Last Updated on - November 13, 2024 8:08 PM IST

Ramandeep Singh T20I Debut: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में बड़ा बदलाव किया है. भारतीय टीम की ओर से इस मैच में युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है. रमनदीप को इस मुकाबले में आवेश खान की जगह मौका मिला है.

रमनदीप सिंह के डेब्यू पर उन्हें भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कैप दी. रमनदीप के लिए यह पल काफी भावुक करने वाला था. हार्दिक से अपनी डेब्यू कैप पाकर रमनदीप काफी खुश नजर आए. अब हार्दिक की तरह ही रमनदीप भारत के लिए कमाल करना चाहेंगे और मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे.

Powered By 

कौन हैं रमनदीप सिंह?

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रमनदीप ने अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से सबको काफी प्रभावित किया है. उनके दमदार प्रदर्शन के दमपर ही उन्हें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने का भी मौका मिला था. केकेआर द्वारा मिले मौके का रमनदीप ने भरपूर फायदा उठाया था और उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का खेल मैदान पर दिखाया था.

रमनदीप आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आते थे. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 201.01 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में रमनदीप ने कई बार ककेआर को मुश्किल वक्त से निकाला था. रमनदीप के इसी काबिलियत को देखते हुए केकेआर ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन भी किया है. ऐसे में रमनदीप अब यह काम भारतीय टीम के लिए भी करना चाहेंगे और अपने डेब्यू मैच में भारत के लिए धमाल मचाना चाहेंगे. रमनदीप को यह मौका मिलना उनके सपना सच होने जैसा है.

तीसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.