IND vs SA: संजू ने तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
डरबन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जड़ संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है.
Sanju Samson Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाया.
संजू सैमसन ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ ही संजू ने इतिहास रच दिया है. यह संजू का टी20 इंटरनेशनल में लगातार दूसरा शतक था.
संजू ने रचा इतिहास
दरअसल, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में संजू सैमसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाया हो. संजू ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर 50 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 107 रन की तूफानी पारी खेली. इस शतक के पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हैदराबाद के मैदान पर 111 रन की शानदार पारी खेली. इस तरह यह संजू सैमसन का लगातार दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक हुआ. संजू से पहले टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं लगा पाए थे.
इसके अलावा संजू सैमसन वर्ल्ड क्रिकेट के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. जिन्होंने लगातार दो इंटरनेशनल मुकाबलों में शतक लगाया हो. संजू के लिए आज का मुकाबला काफी यादगार बन गया है. आज के मुकाबले में संजू ने हर गेंदबाज की जमकर खबर ली.
संजू आज मैच के शुरुआत से आक्रमक अंदाज में नजर आए. उन्होंने अफ्रीकी टीम के स्पिनर हो या तेज गेंदबाज हर किसी की जमकर पिटाई की. उन्होंने डरबन के मैदान पर छक्कों की बारिश कर दी. फैंस को संजू द्वारा किया गया यह धमाका काफी पसंद आया. संजू ने अपने शतक के साथ यह बता दिया कि टी20 फॉर्मेट में वह भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सभी से काफी आगे हैं.