IND VS SL 2nd ODI Live: वेंडरसे के आगे टीम इंडिया ने किया 'सरेंडर', श्रीलंका को 32 रन से मिली जीत

IND VS SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 4, 2024 10:00 PM IST

India vs Srilanka 2nd Odi: जेफ्री वेंडरसे की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए. कामिंडु मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने 40- 40 रन की पारी खेली. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 208 रन पर ढेर हो गई. जेफ्री वेंडरसे ने छह विकेट लिए और चरिथ असलंका को तीन सफलता मिली.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे

भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

LIVE BLOG

श्रीलंका को 32 रन से मिली जीत

श्रीलंका को 32 रन से मिली जीत. श्रीलंका के 240 रन के जवाब में भारतीय टीम 208 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. अर्शदीप सिंह आखिरी बल्लेबाज रन आउट हुए. श्रीलंका को वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल चुकी है.

भारत का नौवां विकेट गिरा, मोहम्मद सिराज आउट

मोहम्मद सिराज चार रन की पारी खेलकर चरिथ असलंका का तीसरा शिकार बने. असलंका को मिली तीसरी सफलता, 201 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा.

40 ओवर में भारत का स्कोर- 200/8

40 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने आठ विकेट पर 200 रन बनाए हैं. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज 04-04 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत का आठवां विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर आउट

चरिथ असलंका को दूसरी सफलता. भारत का आठवां विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर आउट. सुंदर ने 15 रन की पारी खेली. 36 ओवर में भारत का स्कोर- 191/8

भारत का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट

185 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट. अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी खेली. चरिथ असलंका ने अपनी ही गेंद पर लपका कैच. असलंका ने लगातार दूसरे मैच में अक्षर को अपना शिकार बनाया है. मुश्किल में टीम इंडिया.

30 ओवर में भारत का स्कोर- 168/6

30 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 33 रन और वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लबाजों के बीच 21 रन की साझेदारी हो चुकी है.

केएल राहुल आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

केएल राहुल आउट, भारत का छठा विकेट गिरा, राहुल खाता भी नहीं खोल सके.जेफ्री वेंडरसे को छठी सफलता, सभी विकेट जेफ्री वेंडरसे ने ही लिए हैं.

भारत का पांचवां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

भारत का पांचवां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट, अय्यर सिर्फ सात रन बना सके. जेफ्री वेंडरसे को पांचवीं सफलता मिली है. वेंडरसे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में पांच बार विकेट चटकाए हैं.

विराट कोहली आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा

विराट कोहली 14 रन की पारी खेलकर आउट, जेफ़्री वैंडरसे को मिली चौथी सफलता, 123 रन के स्कोर पर भारत के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

शिवम दुबे आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा

शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल सके, एलबीडब्ल्यू आउट,  जेफ़्री वैंडरसे को तीसरी सफलता. 116 रन के स्कोर पर ही भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है.

भारत का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट

116 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट, गिल ने 35 रन की पारी खेली.  जेफ़्री वैंडरसे को दूसरी सफलता मिली है, स्लिप में कामिंडु मेंडिस ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच.

भारत का स्कोर 100 के पार

भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा. भारत ने 15 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 33 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

97 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 44 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर आउट. जेफ़्री वैंडरसे की गेंद पर पाथुम निसंका ने लपका शानदार कैच.

रोहित शर्मा का अर्धशतक, 10 ओवर में भारत का स्कोर- 76/0

रोहित शर्मा का अर्धशतक, रोहित शर्मा ने सिर्फ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. रोहित का लगातार यह दूसरा अर्धशतक है. 10 ओवर में भारत का स्कोर- 76/0

टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पांच ओवर में टीम इंडिया का स्कोर- 29/0.

श्रीलंका ने भारत को दिया 241 रन का लक्ष्य

श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए. आखिरी बॉल पर अकिला धनंजय (15) रन आउट. विराट कोहली ने किया रन आउट. भारत के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य है.

श्रेयस अय्यर का कमाल का थ्रो, श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा

कामिंडु मेंडिस 40 रन की पारी खेलकर आउट. श्रेयस अय्यर ने किया कमाल का थ्रो.

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, वेल्लालगे आउट

208 रन (46.1 ओवर) के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, वेल्लालगे 39 रन की पारी खेलकर आउट. कुलदीप यादव की गेंद पर शिवम दुबे ने लपका कमाल का कैच.

श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा

श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा, 46वें ओवर में भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया है. दुनिथा वेल्लालगे 39 रन और कामिंडु मेंडिस 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 66 रन की साझेदारी भी हो चुकी है.

रोहित शर्मा गेंदबाजी करने उतरे

रोहित शर्मा लंबे समय बाद गेंदबाजी करने उतरे, रोहित शर्मा के ओवर में छह रन बने.

चरिथ असलंका आउट, श्रीलंका का छठा विकेट गिरा

चरिथ असलंका 25 रन की पारी खेलकर आउट, 136 रन (34.5 ओवर) के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर को इस मैच में तीसरी सफलता मिली है.

श्रीलंका को लगा पांचवां झटका, जनित लियानगे आउट

जनित लियानगे कुलदीप यादव का शिकार बने. कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर लपका कैच. लियानगे ने 12 रन की पारी खेली. श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 34 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 136/5.

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, सदीरा समरविक्रमा आउट

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, सदीरा समरविक्रमा 14 रन की पारी खेलकर आउट. अक्षर पटेल की गेंद पर विराट कोहली ने लपका आसान कैच. 111 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया है.

श्रीलंका का स्कोर 100 के पार, 25 ओवर में स्कोर- 101/3

श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंचा., 25 ओवर में श्रीलंका ने तीन विकेट पर 101 रन बनाए हैं. समरविक्रमा 10 रन और असलंका 11 रन बनाकर नाबाद हैं.

वाशिंगटन सुंदर को मिली दूसरी सफलता, कुसल मेंडिस आउट

वाशिंगटन सुंदर को मिली दूसरी सफलता, कुसल मेंडिस आउट. मेंडिस ने 30 रन की पारी खेली. 79 रन के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है.

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, अविष्का फर्नांडो आउट

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, अविष्का फर्नांडो 40 रन की पारी खेलकर आउट. वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही बॉल पर लपका शानदार कैच. 17 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 74/2.

कुसल मेंडिस- अविष्का फर्नांडो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

कुसल मेंडिस- अविष्का फर्नांडो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, श्रीलंका ने 50 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 13 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 55/1.

10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 42/1

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. श्रीलंका ने एक विकेट पर 42 रन बनाए हैं. अविष्का फर्नांडो 26 रन और कुसल मेंडिस 08 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका की पारी को संभाल लिया है.

ODI में भारत के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज

सनथ जयसूर्या कोलंबो आरपीएस 2002 (जहीर खान)

उपुल थरंगा, दिल्ली, 2009 (जहीर खान)

उपुल थरंगा, दांबुला, 2010 (प्रवीण कुमार)

पाथुम निसांका, कोलंबो, 2024 (मोहम्मद सिराज)

मोहम्मद सिराज का विकेट मेडन ओवर

विकेट मेडन ओवर, मोहम्मद सिराज ने शानदार शुरुआत की है. पहले ओवर में उन्होंने एक विकेट हासिल किया और एक भी रन नहीं दिए.

पहली ही बॉल पर सिराज को सफलता, पाथुम निसंका आउट

पहली ही बॉल पर मोहम्मद सिराज को सफलता, पाथुम निसंका आउट, निसंका खाता भी नहीं खोल सके.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे

भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हुआ है. वानिंदु हसरंगा चोटिल हैं और पिछले मैच में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शिराज बाहर गए हैं. कामिंडु मेंडिस और जेफरी वेंडरसे को प्लेइंग-11 में जगह मिली है, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.

भारत-श्रीलंका की टीम दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने

तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने है. भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई पर खत्म हुआ था. भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचकर फिसल गई थी, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया पहले मैच में हुई गलती को सुधारना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम भी पिछले मैच को टाई कराने के बाद आज आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. दोपहर दो बजे टॉस होगा.