Prithvi Shaw (File Photo) © PTIइंग्लैंड में इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजी क्रम महज 133 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गया। भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ 0(1), मयंक अग्रवाल 0(1), करुण नायर 20(43) जैैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके बावजूद भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के सामने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम 43वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई।
रायडू के वनडे टीम से बाहर होने पर निराश हैं भारतीय दिग्गज
पहली सात गेंद में गंवाए तीन विकेट
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल अपनी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर खेलने आए रविकुमार समर्थ 2(5) पहले ओवर की पांचवी गेंद पर जॉन कैंपबेल को कैच देकर चलते बने। भारत ने मैच के पहली सात गेंदों के दौरान ही अपने पहले तीन विकेट गंवा दिए।
वनडे ट्राई सीरीज में भारतीय टीम ने मारी थी बाजी
खास बात ये है कि इंडिया ए की टीम वनडे ट्राई के दौरान बेहतरीन फॉर्म में थी। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड लॉयन्स को हराकर भारत ने खिताब पर कब्जा किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ट में भी भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा, लेकिन क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की पोल खुल गई।
105 पर आधी टीम लौटी पवेलियन
105 के स्कोर पर इंडिया ए की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके बाद 133 तक पहुंचते पहुंचते पूरी टीम सिमट गई। इंडिया ए के लिए सर्वाधिक रन हनुमा विहारी ने बनाए। उन्होंने 107 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। इसी तरह विजय शंकर ने भी टीम के लिए 60 गेंद पर 34 रनो का योगदान दिया।
चार खिलाड़ी शून्य पर हुए आउट
इंडिया ए के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल के अलावा गेंदबाज जयंत यादव और अंकित यादव भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए। केवल चार खिलाड़ी ही दो अंकों में रन बना पाए। बाकी सभी 0 से 9 रन के भीतर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।