INDA vs ENGA: राहुल का दमदार शतक, ध्रुव जुरेल ने फिर किया बल्ले से प्रभावित

इंडिया ए ने इंग्लैंड ए के खिलाफ दूसरे दिन 319 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने दमदार बैटिंग करते हुए शानदार शतक ठोका है. उन्होंने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले अपना शानदार फॉर्म दिखा दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 7, 2025 11:45 PM IST

INDA vs ENGA: तेज गेंदबाजी हरफनमौला शार्दुल ठाकुर और नीतिश कुमार रेड्डी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और भारत ए के 348 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 46 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बना लिये जब खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोकना पड़ा .

भारतीय टीम प्रबंधन ठाकुर और रेड्डी को विकेट नहीं मिलने से चिंतित होगा क्योंकि दोनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम में तेज गेंदबाजी हरफनमौला के एकमात्र स्थान के दावेदार हैं .

Powered By 

केएल राहुल ने जड़ा दमदार शतक

कैंटरबरी में पहले चार दिवसीय मैच में ठाकुर ने 28 ओवर में 105 रन देकर दो विकेट लिये थे जबकि रेड्डी ने 14 . 5 ओवर में 63 रन देकर एकमात्र विकेट पाया था .यहां भी पिच से काफी स्विंग मिल रही थी लेकिन दोनों उसका फायदा नहीं उठा सके . ठाकुर ने छह ओवर डाले लेकिन कामयाबी नहीं मिली और रेड्डी को भी छह ओवर में कोई विकेट नहीं मिला .जोर्डन कॉक्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जेम्स रियू ने अभी खाता नहीं खोला है . खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन आखिरी सत्र में 13 ओवर ही फेंके जा सके . इंग्लैंड लायंस अभी भी 156 रन पीछे है . एमिलियो गे ने मेजबान टीम के लिये 117 गेंद में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाये . उन्हें दिन के आखिरी ओवर में तनुष कोटियान ने पगबाधा आउट किया .

भारत ए ने बनाए 319 रन

लंच से पहले अंशुल कम्बोज ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए बेन मैकिनी (12) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया . इससे पहले मैकिनी को आठवें ओवर में प्वाइंट पर जीवनदान मिला था . लंच के बाद तुषार देशपांडे ने टॉम हैंस को आउट करके दूसरे विकेट की 94 रन की साझेदारी को तोड़ा . विकेट के पीछे जुरेल ने ही उनका कैच लपका .

हैंस ने 88 गेंद में नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाये . इससे पहले भारत ए ने सात विकेट पर 319 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 29 रन और जोड़े . तनुष कोटियान 37 गेंद में 15 रन बनाकर और कम्बोज दो रन पर आउट हो गए . जोशुआ टंग ने दोनों को आउट किया और तुषार देशपांडे (11) के रन आउट में भी अहम भूमिका निभाई . खलील अहमद सात रन बनाकर नाबाद रहे . भारत ए के लिये केएल राहुल ने 116 और जुरेल ने 52 रन बनाये थे . भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जायेगा .