ऋद्धिमान साहा इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ सीरीज से करना चाहते हैं वापसी
ऋद्धिमान साहा कंधे की चोट के कारण पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
कंधे की चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय अनौपचारिक मैचों की सीरीज में इंडिया ए टीम से वापसी कर लेंगे। जनवरी 2018 में चोट के बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर हैं। मौजूदा समय में रिषभ पंत ने टीम में उनकी जगह ले ली है।
पढ़ें: कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत
स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत के दौरान ऋद्धिमान साहा ने कहा, “अगर मैं इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेलने के लिए फिट हो पाया तो ये मेरे लिए काफी अच्छा होगा। अगर फिटनेस ठीक रही तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं निश्चित तौर पर आईपीएल 2019 के दौरान उपलब्ध रहूंगा, लेकिन इस वक्त मेरा लक्ष्य इंडिया ए की टीम में जगह बनाने का रहेगा।”
पढ़ें: एक टेस्ट से सीजन खत्म नहीं होता, तय करना है लंबा रास्ता: जेसन होल्डर
साहा ने कहा, “मैं केवल तभी खेलूंगा जब मेरी फिटनेस को लेकर एक प्रतिशत भी शक नहीं होगा। फीजियो इस बारे में ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे। अगर मैं फिट हुआ तभी मैं वहां जाऊंगा। मेरी निगाहें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने पर भी हैं।”
ऋद्धिमान साहा ने कहा, “मैंने थोड़ा बहुत रिषभ पंत के प्रदर्शन को भी देखा है। वो काफी अच्छा कर रहा है। उसका टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना देश के लिए अच्छा है। अगर मेरे पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं होती तो शायद मैं 45 दिन पहले ही फिट हो चुका होता। मुझे लगता है कि विकेटकीपर और बल्लेबाज के बीच यही अंतर होता है। आपको जरूरत के हिसाब से मैदान में डाइव भी लगानी पड़ती है। अगर आप मैच के लिए तैयार नहीं हैं तो आप खुद को बाहर पाते हो। ये एक खिलाड़ी के लिए अच्छी फीलिंग नहीं होती।”