भारतीय तेज गेंदबाजों ने मचाया धमाल, पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ए 248/6

भारत ए, दक्षिण अफ्रीका ए के बीच हो रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने पकड़ बनाई हुई है।

By Gunjan Tripathi Last Published on - August 4, 2018 7:52 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन इंडिया ए के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैना और रजनीश गुरबानी ने मिलकर मेहमान टीम को स्टंप तक 248/8 के स्कोर पर रोका।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/joe-root-having-sam-curran-is-quite-like-having-two-ben-stokes-in-team-732485″][/link-to-post]

Powered By 

बैंगलोर में खेले जा रह इस मैच में सिराज ने 20 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सैनी और गुरबानी को 2-2 विकेट मिले। भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए 19 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट झटका।

मेजबान दक्षिण अफ्रीका की ओर से रूडी सेकेंड ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली लेकिन सिराज ने उन्हें कैच आउट कर शतक बनाने से रोका। रूडी के अलावा सरल इरवी ने 47 और कप्तान खाया जोंडो ने 24 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मालुसी सिबोटो और ब्यूरन हैंड्रिक्स क्रीज पर टिके हुए थे।