रियान पराग की टीम बनी दलीप ट्रॉफी की नई चैंपियन, गायकवाड़ की सेना को मिली करारी शिकस्त

दलीप ट्रॉफी 2024-25 को नया चैंपियन मिल गया है. इंडिया ए ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 22, 2024 6:00 PM IST

दलीप ट्रॉफी 2024 को नया चैंपियन मिल गया है. मयंक अग्रवाल और रियान पराग जैसे बड़े सितारों से सजी इंडिया ए की टीम दलीप ट्रॉफी की नई चैंपियन बन गई है. इंडिया ए ने आखिरी मुकाबले में इंडिया सी को 132 रन से मात दी.

इंडिया ए का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का रहा. टीम ने अपने तीनों मुकाबले में जीत हासिल की. तीनों मुकाबले में जीत और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पायदान पर रहते हुए इंडिया ए दलीप ट्रॉफी की नई चैंपियन बनी है.

Powered By 

मयंक अग्रवाल कर रहे थे टीम की अुगवाई

इस टीम के लिए ऋषभ पंत ने पहला मुकाबला खेला था. हालांकि बांग्लादेश सीरीज में पंत का चयन हुआ और वह भारत के लिए खेलने चले गए. पंत के जाने के बाद टीम की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे थे. मयंक ने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की और इंडिया ए को नया चैंपियन बनाया.

इंडिया ए के लिए आखिरी मुकाबले में शाश्वत रावत और रियान पराग ने कमाल का खेल दिखाया. शाश्वत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. वहीं पराग ने दूसरी पारी में टीम के लिए तेजी से रन बनाए थे.

साई सुदर्शन का शतक नहीं आया काम

इंडिया सी की ओर से दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में 111 रन की पारी खेली. हालांकि वह टीम को जीत की राह पर नहीं ले जाके और इंडिया सी की टीम लक्ष्य से 132 रन पीछे रह गई.

बता दें कि इस मुकाबले शानदार प्रदर्शन करने के लिए शाश्वत रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड और अंशुल कंबोज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया.