IND VS ENG: लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स, जानें वजह
खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं, वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार है.
Players wearing black armbands: भारत और इंग्लैंड की टीम मंगलवार को लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन आमने-सामने है. इंग्लैंड को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन बनाने हैं, वहीं भारत को यह मुकाबला जीतना है तो उसे इंग्लैंड के 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा.
खेल के आखिरी दिन भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. दोनों देशों के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीष दोशी को श्रद्धांजलि दी, जिनका एक दिन पहले लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, दोनों टीमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी की याद में आज काली पट्टी बांध कर खेल रही हैं, दोनों टीमों ने पांचवें दिन की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा. दोशी एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशर और वारविकशर का प्रतिनिधित्व किया
77 साल की उम्र में दिलीष दोशी का निधन
भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज दिलीप दोशी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिलीप लंबे समय से लंदन में ही रह रहे थे. वह भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. खासतौर पर लिस्ट ए क्रिकेट में दिलीप का रिकॉर्ड शानदार रहा.
शानदार रहा था दिलीप दोशी का करियर
दिलीप दोशी का क्रिकेट करियर काउी शानदार रहा था. उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट में दोषी ने 114 विकेट और वनडे में 22 विकेट लिए झटके थे. दिलीप ने फर्स्ट क्लास करियर में बल्लेबाजों का काफी परेशान किया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 238 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 898 बल्लेबाजों का शिकार किया था.