न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानी वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के स्कवाड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन,…

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानी वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के स्कवाड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा। टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऐतिहासिक ईडेन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। होल्कर स्टेडियम नई टेस्ट वैन्यू होगी, वहीं आने वाले समय में कुछ और स्टेडियमों में पहली बार मैच करवाए जाएंगे।
भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में अब तक कुल 3 टेस्ट सीरीजें खेली हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर हराया था। उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया और फिर वेस्टइंडीज को उनके ही घर में 2-0 से हराया। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगा। जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारकर आ रहे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले उन्होंने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा 6 सितंबर को कर ली थी। केन विलियमसन टेस्ट सीरीज में भारतीय सरजमीं पर अपनी टीम की अगुआई पहली बार करेंगे। उनके स्क्वाड में तीन स्पिनर्स हैं– ईश सोढ़ी, मार्क क्रेग और ऑलराउंडर मिचेल सैंटेनर। अगर वैन्यू में पिच सूखी रहती है तो न्यूजीलैंड अपने तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी अंतिम चार पारियां 0, 8, 7 और 11 हैं। जो निश्चित रूप से इस स्तर की क्रिकेट के लिए पर्याप्त नहीं है। गप्टिल ने हाल ही में ये स्वीकार किया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और वह भारत सीरीज के दौरान इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन को अच्छा करना चाहेंगे। न्यूजीलैंड श्रृंखला के पहले 16 सितंबर को तीन दिन का वॉर्म अप मैच रणजी ट्रॉफी चैंपिन मुंबई से खेलना है।
इस सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे के आमने- सामने होंगे। नडे सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज के पहले ही न्यूजीलैंड को झटका लग चुका है क्योंकि उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनिघन वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। वहीं एडम मिलने को लेकर भी संशय बरकरार है। वहीं ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को लेकर न्यूजीलैंड प्रबंधन निर्णय लेगा। कोरी को पीठ में समस्या है।
टीम इंडिया स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा।