इंडिया ब्लू बनाम इंडिया रेड, दिलीप ट्रॉफी: बारिश ने धोया पहले दिन का खेल
इंडिया ब्लू के बल्लेबाजों ने की ठोस शुरूआत बिना विकेट खोए बनाए 105 रन, बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवरों का खेल ही हो सका

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। मैच में पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवर का खेल ही हो सका। मैच जब रोका गया तो इंडिया ब्लू ने बिना विकेट खोए 105 रन बना लिये थे। इंडिया ब्लू के लिए मंयक अग्रवाल 53 और कप्तान गौतम गंभीर 51 बनाकर खेल रहे थे। 34 ओवरों के खेल में इंडिया ब्लू के बल्लेबाज हावी रहे, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने गुलाबी गेंद के सामने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किये।
इससे पहले आज दोपहर को इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन युवराज का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और उसके गेंदबाज नई गेंद का फायदा नहीं उठा सके और टीम को 34 ओवरों में कोई सफलता नहीं मिली। इंडिया रेड ने कुल 6 गेंदबाजों को गेंद थमाई लेकिन कोई बल्लेबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका। खुद कप्तान युवराज सिंह ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया। इंडिया ब्लू के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरूआत दी और 105 रनों की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने 102 गेंदों पर 53 और गौतम गंभीर 105 गेंदों पर 51 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं।
दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को मात दी थी। पहले मुकाबले में इंडिया रेड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अभिनव मुंकुंद ने जहां शानदार शतक बनाया था तो तेज गेंदबाज नाथू सिंह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी।