Boxing Day Test: भारत पर फॉलोऑन का खतरा, पहली पारी में आधी टीम पवेलियन लौटी
भारतीय टीम ने एक समय दो विकेट पर 153 रन बनाए थे, मगर टीम ने छह रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. टीम को फॉलोऑन का खतरा टालने के लिए अभी 111 रन बनाने हैं.
IND VS AUS 4th Test Day 2: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में पहली पारी में 164 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम ने एक समय दो विकेट पर 153 रन बनाए थे, मगर टीम ने छह रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. ऋषभ पंत (06) और रविंद्र जडेजा (04) क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पारी से 310 रन पीछे है, वहीं टीम को फॉलोऑन का खतरा टालने के लिए अभी 111 रन बनाने हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 140 रन की शानदार पारी खेली. स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा. उनके अलावा डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया.
स्टीव स्मिथ- पैट कमिंस के बीच 112 रन की साझेदारी
मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने अपना 34 टेस्ट शतक पूरा करने के साथ कप्तान पैट कमिंस (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन के पार पहुंचाया. उनकी इस पारी से दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को आखिरी चार विकेट के साथ 163 रन जोड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन और आकाश दीप ने दो सफलता हासिल की.
मेलबर्न में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंचा फैन, वीडियो हुआ वायरल
रोहित फिर रहे फ्लॉप
भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरूआत की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग करने उतरे, मगर उन्होंने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ तीन रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, मगर टी से ठीक पहले उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. राहुल ने 24 रन की पारी खेली. पहले दोनों विकेट पैट कमिंस के नाम रहा.
Boxing Day Test: मेलबर्न में बतौर ओपनर भी फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
जायसवाल- कोहली के बीच शतकीय साझेदारी
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाया. जायसवाल शतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी वह रन आउट हो गए. जायसवाल ने शॉट खेलने के बाद रन के लिए कॉल किया, मगर विराट कोहली उस कॉल को नहीं सुन पाए. जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली. विराट कोहली इसके बाद स्कॉट बोलांड की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. कोहली ने 36 रन बनाए. भारत ने नाइट वाचमैन आकाश दीप (00) के रुप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. आकाश दीप भी बोलांड का शिकार बने. भारत ने आखिरी के कुछ मिनटों में तीन विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम को अगर फॉलोऑन का खतरा टालना है तो खेल के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा.