India-L vs West Indies-L, RSWS 2022: मैदान गीला होने के कारण इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज मैच हुआ रद्द
Road Safety World Series 2022 India Legends vs West Indies Legends Live Score: Follow Live score and updates of match No.6 of the Road Safety World Series T20 at the Green Park Stadium between India Legends and West Indies Legends
India Legends vs West Indies Legends RSWS 2022 Live Score: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के छठे मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स का वेस्टइंडीज लीजेंड्स से कानपुर में मुकाबला होना है। इस मुकाबले में सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जिनके बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। हालांकि इस मैच पर रद्द होने का खतरा बना हुआ है क्योंकि कानपुर में कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है।
इंडिया लीजेंड्स टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा
वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी.