Champions Trophy 2025 बवाल में आया नया मोड़, पाकिस्तान नहीं अब भारत करेगा मेजबानी!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हो रहे बवाल के बीच नया मोड़ सामने आ रहा है. दरअसल, अब इसकी मेजबानी भारत को मिल सकती है.

By Saurav Kumar Last Updated on - November 14, 2024 9:42 PM IST

India is Ready to Host Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईसीसी की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के पास है. हालांकि भारत पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को तैयार नहीं है.

जिसकी वजह से इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेलने पर विचार किया जा रहा है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर इसे आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है. अब इसे लेकर ही यह खबरें सामने आ रही है कि पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं करेगा तो भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिल सकती है.

Powered By 

भारत को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की सूचना दे दी है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने को तैयार नहीं है. इस बवाल में अब आज नया मोड़ आया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब हो सकता है कि भारत में किया जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो भारत इसकी मेजबानी के लिए तैयार है. ऐसे में पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार ना होना उनपर काफी भारी पड़ सकता है. इसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी खोनी पड़ सकती है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सानमे नहीं आई है.

हर दिन हो रहा नया बवाल

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई को भारत की सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजन की सलाह दी है. भारत सरकार से मिले सलाह के बाद बीसीसीआई ने इसकी सूचना आईसीसी को दे दी है और बता दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में अब और कितने नए मोड़ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आते हैं.