टी20 विश्व कप से पहले उमरान मलिक को राष्ट्रीय टीम में मौका दे बीसीसीआई: राशिद लतीफ

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का कहना है 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं

By India.com Staff Last Published on - April 16, 2022 10:45 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने भारतीय बोर्ड से अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले इस तेज गेंदबाज को मौका देने की बात कही.

Powered By 

लतीफ ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर कहा, “आईपीएल के बाद, वो फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी शुरू करेंगे. हमारे पास एक एशिया कप और फिर विश्व कप है. उन्हें उनमें से किसी एक में उसे (उमरान मलिक) आजमाना होगा. ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर वो आसानी से एशियाई बल्लेबाजों को आउट कर सकता है, चाहे वो श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हों या किसी और टीम के जिसके खिलाफ भारत खेलेगा. हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई उसे खेल सकें.”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि बल्लेबाजों को आजकल 150+ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति का सामना करने की “अभ्यस्त” नहीं है, जो उमरान को दूसरे गेंदबाजों पर बढ़त देता है.

लतीफ ने कहा, “वो वहां बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकता है. क्योंकि बल्लेबाजों को आजकल ऐसी तेज गेंदबाजी का सामना करने की आदत नहीं है. गति के मामले में अब अधिकांश तेज गेंदबाज गिर गए हैं; आप मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस को देखे.”

उन्होंने कहा, “शाहीन अफरीदी गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से स्विंग करते हैं लेकिन वो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं. हैरिस है लेकिन उसका बाउंसर उतना प्रभावी नहीं है जितना कि उसकी पूरी लंबाई के साथ हो सकता है. भविष्य में सफेद गेंद से उमरान अपना बड़ा नाम बना सकते हैं.”