IPL की वजह से निडर हो चुके हैं भारतीय क्रिकेटर: जॉस बटलर

इंग्लिश बल्लेबाज जॉस बटलर को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 14वें सीजन के लिए रीटेन किया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 31, 2021 12:35 PM IST

इस बात में कोई दोराय नहीं इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की वजह से युवा भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने से पहले बड़े खिलाड़ियों के सामने दबाव भरे हालातों में खेलने का अच्छा खास अनुभव मिल जाता है। इंग्लिश विकेटकीपर जॉस बटलर ने कहा है कि आईपीएल की वजह से भारत के ज्यादातर खिलाड़ी निडर हो गए हैं।

बटलर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “भारत में बहुत सारे निडर क्रिकेटर हैं। उनमें से बहुत से आईपीएल से उभरकर सामने आए हैं।”

Powered By 

बटलर ने कहा कि विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज जीत और उनके कुछ अन्य टॉप खिलाड़ियों ने इस समय भारतीय क्रिकेट की ताकत और गहराई को दिखाया है।

उन्होंने कहा, “किसी भी समय आप भारत के खिलाफ खेलते हैं, एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज ने वास्तव में भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अद्भुत ताकत को दिखाई है। पहले टेस्ट के बाद विराट के जाने और कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद सीरीज जीतना, यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में शानदार ताकत, गहराई और प्रतिस्पर्धा है।”

साल 2021 वाली कुक की टीम थी सर्वश्रेष्ठ लेकिन रूट की टीम वहां पहुंच रही है: बटलर

बटलर ने कहा कि आईपीएल में खेलने से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गेंदबाजों और उनके गेंदबाजी की समझ मिले, खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल से विकेट को समझने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें अधिकांश क्रिकेटर खेलते हैं तो उनके खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अनुभव मिल जाता है। अगर आपने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को पहले नहीं खेला हो तो दिक्कत हो सकती है क्योंकि उनका एक्शन काफी अलग है।”