दिलीप ट्रॉफी फाइनल: इंडिया ब्लू ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर, इंडिया रेड 16/2

खेल का तीसरा दिन इंडिया ब्लू के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है यदि वह जल्दी- जल्दी विकेट निकालने में कामयाब हो जाते हैं तो वह मैच में जल्द ही पकड़ बना सकते हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 12, 2016 10:46 AM IST
 © AFP
© AFP

दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया रेड बनाम इंडिया ब्लू के बीच खेले जा रहे मुकाबले में खेल के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी 693/6 पर घोषित कर दी। जवाब में इंडिया रेड ने बल्लेबाजी करते हुए अपने शुरुआती दो विकेट अभिनव मुकुंद(2) और सुदीप चटर्जी को पहले ओवर में ही गंवा दिया। इंडिया रेड की ओर से ये दोनों विकेट पंकज सिंह ने लिए हैं। पहले दिन स्टंप के समय इंडिया रेड का स्कोर 16/2 है। इस समय क्रीज पर शिखर धवन 14(25) और युवराज सिंह 0(26) हैं।

दूसरे दिन में कल के स्कोर 362/3 से आगे बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू ने अपना पहला विकेट पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक के रूप में गंवा दिया। कार्तिक ने 69 गेंदों में 55 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शेल्डन जैक्सन ने पांचवें विकेट केलिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 238 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट जीवन का 10वां दोहरा शतक जड़ा। वहीं शेल्डन जैक्सन ने भी शतकीय पारी खेली। जैक्सन 134 रन बनाकर आउट हुए।

Powered By 

अंततः इंडिया ब्लू ने दिन के अंतिम पहर में अपनी पारी 168.2 ओवरो में 693/6 के स्कोर के साथ घोषित कर दी। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा 256 और रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंडिया रेड की ओर से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट बिन्नी, अभिनव मुकुंद और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए। खेल का तीसरा दिन इंडिया ब्लू के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है यदि वह जल्दी- जल्दी विकेट निकालने में कामयाब हो जाते हैं तो वह मैच में जल्द ही पकड़ बना सकते हैं।

पहला दिन: खेल के पहले दिन गौतम गंभीर की टीम इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंडिया ब्लू को दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर(94) और मयंक यादव(57) ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े। मयंक पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इस दौरान गौतम गंभीर मात्र 6 रनों से शतक जड़ने से चूक गए। वह एक इनसाइड आउट स्ट्रोक खेलने के दौरान चूक गए और बोल्ड हो गए। गंभीर टीम के दूसरे विकेट के रूप में 178 के कुल योग पर आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ कुल 64 रन जोड़े। रोहित शर्मा टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए उन्होंने 57 गेंदों में 30 रन बनाए और 4 चौके जड़े। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने चेतेश्वर पुजारा का खूब सहयोग किया और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। पहले दिन की खेल की समाप्ति पर इंडिया ब्लू ने 3 विकेट पर 362 रन बनाए।