आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ इंग्लैंड बनीं नंबर वन टीम

इंग्लैंड ने अपनी पिछली छह वनडे सीरीज जीती हैं और 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इसके साथ ही वह 2019 में होने वाले विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - May 2, 2018 3:28 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 के बाद से पहली बार इंग्लैंड शीर्ष स्थान पर पहुंची है।

अपने कोच ट्रेवोर बेलिस के मागदर्शन और कप्तान इयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2014-15 सीजन के बाद खेले गए 63 में से 41 मैचों में जीत हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी पिछली छह वनडे सीरीज जीती हैं और 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इसके साथ ही वह 2019 में होने वाले विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

Powered By 

इस साल जनवरी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दी थी, वहीं मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी।

टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड पाचवें स्थान पर है। इसमें भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है। इसके अलावा, टी-20 रैंकिंग में भी इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर ही है और पाकिस्तान ने पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है।

ताजा जारी आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

1 इंग्लैंड 125 (+8 अंक)
2 भारत 122 (-1 अंक)
3 दक्षिण अफ्रीका 113 (-4 अंक)
4 न्यूजीलैंड 112 (-2 अंक)
5 ऑस्ट्रेलिया 104 (-8 अंक)
6 पाकिस्तान 102 (+6 अंक)
7 बांग्लादेश 093 (+3 अंक)