महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी 2023 से होगा जिसमें टीम इंडिया 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने साउथ अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और आगामी ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी 2023 से होगा जिसमें टीम इंडिया 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया ग्रुप-2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है। ग्रुप स्टेज के अंत में प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। फाइनल 26 फरवरी 2023 को होगा।
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (wk), ऋचा घोष (wk) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।
T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी जो 19 जनवरी 2023 से शुरू होगी। त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेंगी। पूजा वस्त्राकर का दोनों ही टूर्नामेंट में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (wk), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे