'विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया', साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हुए फैन

विराट अपने कई इंटरव्यू में कह चुके थे कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है। वह इसे क्रिकेट का सबसे जरूरी फॉर्मेट बताते थे।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 22, 2022 3:34 PM IST

नई दिल्ली: ग्रीम स्मिथ ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी ताकत बना। कोहली की कप्तानी में भारत जहां भी गया वहां उन्होंने वहां अपना दबदबा कायम रखा, सिवाय साउथ अफ्रीका के। और सबसे जरूरी बात यह रही है कि इसने एक भारत को टैलंट का एक पूल बनाने में मदद की। स्मिथ का मानना है कि इससे भारत ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया।

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्हें लगता है कि सिर्फ पांच या छह देश ही टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें लगता है कि अगर भविष्य में कुछ नहीं बदलेगा तो खेल ज्यादा नहीं बढ़ेगा।

Powered By 

स्मिथ ने कहा, ‘जहां तक कि टेस्ट क्रिकेट की बात है तो सिर्फ बड़े क्रिकेटीय देश ही इस फॉर्मेट में फिलहाल अपना योगदान दे रहे हैं।’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शानदार है कि खास तौर पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया। इससे उन्होंने दूसरों को राह दिखाई। लेकिन जब तक आपके पास प्रतिस्पर्धी टीमें नहीं होंगी, हमारे पास 10, 11, 12, 13 या 14 प्रतिस्पर्धी टीमें नहीं होंगी। तो आप सिर्फ पांच या छह देशों के साथ ही टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।’