ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता से भारत को होगा फायदा : चैपल
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टिप्पणी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले की जनवरी 2008 में मंकीगेट मामले के बाद की टिप्पणी से प्रभावित है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम और क्वारंटीन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति का मेहमान टीम को फायदा मिल सकता है। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे।
MS Dhoni से प्रेरित यह विदेशी महिला खिलाड़ी उन्हीं की तरह बनना चाहती हैं वर्ल्ड क्लास फिनिशर
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा है, ‘असल में तैयारियों के इस अंतिम चरण में कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता इस बात की याद दिलाती है कि भारत के इस दौरे से पहले मेहमान टीमों को क्या करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस अव्यवस्था में भारत लाभ की स्थिति में रहेगा।’
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टिप्पणी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले की जनवरी 2008 में मंकीगेट मामले के बाद की टिप्पणी से प्रभावित है।
चैपल ने कहा, ‘इस अजीबोगरीब महामारी के दौर में आगामी दौरे को लेकर अराजकता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले की बात याद आती है कि, ‘भारतीय अराजकता की स्थिति से अच्छी तरह से पार पाक सकते हैं जबकि आस्ट्रेलियाई इससे परेशान होते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व UAE में टीम से जुड़ेंगे पुजारा और हनुमा विहारी
चैपल ने कहा, ‘दोनों प्रतिद्वंद्वियों को लेकर हर्षा के आकलन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को आगामी शृंखला को लेकर सतर्क रहना चाहिए।’