रोहित-विराट को मैदान पर फिलहाल नहीं देख पाएंगे फैंस, भारतीय टीम का यह दौरा टला

फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने का इंतजार और बढ़ गया है. दरअसल, भारत टीम का सितंबर में होने वाला एक महत्वपूर्ण दौरा टल गया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 5, 2025 7:52 PM IST

IND vs BAN Postponed: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आपसी सहमति से बांग्लादेश और भारत के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित सफेद गेंद की श्रृंखला को सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम को चटगांव और ढाका में 17 से 31 अगस्त तक तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को खेलना था.

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों बोर्डों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखा गया है.’’ बीसीबी ने कहा कि श्रृंखला का नया कार्यक्रम ‘उचित समय पर’ घोषित किया जाएगा.

Powered By 

अगले साल होगा अब दौरा

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. दौरे के लिए संशोधित तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.’’

दोनों बोर्डों ने श्रृंखला को टालने का कारण कार्यक्रम में असुविधाओं को कारण बताया लेकिन ‘पीटीआई’ ने चार जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि बीसीसीआई बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को लेकर आशंकित है और इस श्रृंखला के कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करना चाहता है.

समझा जाता है कि बीसीसीआई चाहता है कि बांग्लादेश में आम चुनाव होने के बाद ही दौरा आगे बढ़े तथा कानून-व्यवस्था का ख्याल रखने के लिए वहां एक स्थिर सरकार हो. बांग्लादेश में चुनाव अगले साल के शुरुआत से पहले होने की उम्मीद नहीं है. अभी बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार है
पिछले साल अगस्त में नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था जिसके बाद यूनुस ने सत्ता संभाली थी.