VIDEO: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर दिखा गिल का कूल अंदाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा.
Team India Leaves for England: भारत और इंग्लैंड की टीम 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. मुंबई एयरपोर्ट से खिलाड़ियों ने उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर प्लेयर्स मस्ती के मूड में नजर आए. वहीं कप्तान शुभमन गिल का कूल अंदाज भी देखने को मिला.
भारतीय टीम के खिलाड़ी शुक्रवार देर रात 2.40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से फिर मिशन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है.
एयरपोर्ट पर दिखा शुभमन गिल का कूल अंदाज
मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास नजर आ रहा था. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड दोरे से एक दिन पहले सगाई करने वाले कुलदीप यादव मस्ती करते दिखे, वहीं शुभमन गिल का कूल अंदाज भी नजर आया.
20 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया 13 मई को इंडिया-ए के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
ENG vs IND: टीम जीते या हारे, मैं हमेशा… इंग्लैंड रवाना होने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान
08 जून से शुरू होगा प्रैक्टिस कैंप
भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैंप 08 जून से शुरू होगा. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भारत ए टीम के लिए खेल रहे हैं और वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच का हिस्सा हैं. आज से शुरू होने वाले इस मैच में केएल राहुल पर नजरें होगीं. भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले प्रैक्टिस मैच में करुण नायर ने दोहरा शतक जड़कर दमदार वापसी की थी.