India vs England: रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
शीर्षक्रम बल्लेबाज यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साफ बताया कि इंग्लैंड रवाना होने की तैयारियों में कोई कमी नहीं आई है। यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बल्लेबाजी अभ्यास की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ साथ सामान पैक करने की फोटो भी शेयर की। जिसके बाद माना जा रहा है यादव और शॉ रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं।
एएनआई से बातचीत में बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “इस बारे में चर्चा हुई थी कि क्या योजना में बदलाव करने की जरूरत है चूंकि दोनों खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आइसोलेट थे। लेकिन उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सेक्रेटरी को लगता है कि टीम मैनेजमेंट की अपील को स्वीकार कर उन्हें जल्द से जल्द यूके भेजना सही होगा।”
बीसीसीआई की चयनसमिति ने इंग्लैंड दौरे पर गए स्क्वाड के तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद 26 जुलाई को यादव और शॉ को विकल्प के तौर पर नामित किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई शॉ और यादव के लिए इंग्लैंड की यात्रा करने की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन दोनों बल्लेबाजों को तीन-तीन कोविड -19 परीक्षणों से गुजरना होगा। सभी टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।