बांग्लादेश को हराकर भारत की अंडर-19 टीम ने किया ट्राई सीरीज पर कब्जा
भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड दौरे पर ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हाराकर भारत की अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट पर कब्जा किया। मेजबान इंग्लैंड पहले ही बाहर हो गया था। फाइनल मैच में भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पढ़ें:- मैंने सोचा नहीं था कि मैं कभी इस मुकाम पर पहुंच पाऊंगा : क्रिस गेल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 50(72) और दिव्यांश सक्सेना 55(65) ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 104 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्तान प्रियम गर्ग ने भी 66 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। मैच में भारत की तरफ से चौथा और आखिरी अर्धशतक विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 59(73) ने लगाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने महमूदुल हसन जोय 109(134) और परवेज हुसैन 60(64) की बड़ी पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 261 रन बनाए। पारी की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत ने आठ गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
पढ़ें: कोहली के शतक पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया..
भारत के कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा ने दो-दो विकेट निकाले। रवि बिशनोई और शुभांग हेगड़े को भी एक विकेट मिला।