भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट खेलने वाले दूसरे सबसे युवा बने मुजीब
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने आईपीएल-11 में कुल 14 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय अपना डेब्यू टेस्ट मैच भारत के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है। मेहमान टीम को अपने युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान से काफी उम्मीदें हैं जिन्होंने हाल में आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबकों प्रभावित किया था। हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही मुजीब ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tim-paine-blamed-australias-top-order-batsman-for-his-sides-defeat-to-england-in-1st-odi-719902″][/link-to-post]
मुजीब भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वह इस समय 17 साल और 78 दिन के हैं। इस लिस्ट में सबसे उपर पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद हैं। मुश्ताक मोहम्मद ने 17 साल 10 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच खेला था।
आईपीएल में 14 विकेट झटके थे
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला था। उन्हें 11 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए। पंजाब की ओर से सबसे अधिक झटकने वालों की सूची में मुजीब दूसरे स्थान पर थे। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पेसर एंड्रयू टाई थे जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे।
टेस्ट मैच में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी (एशिया में)
मुजीब उर रहमान टेस्ट मैच में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले एशिया के छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1964-65 में न्यूजीलैंड की ओर से ग्राहम विवियन ने कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा जिम्बाब्वे के यू रैंनचोड (1992-93, नई दिल्ली), बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा (2001-2002, ढाका), पाकिस्तान के यासिर अली (2003-04, मुल्तान) और बांग्लादेश के नजमुल हुसैन (2004-05, चटगांव) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैा।