चोटिल ऋद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से हुए बाहर

टेस्ट में विकेटकीपर की पहली पसंद ऋद्धिमान साहा चोटिल होकर बैंगलोर टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 30, 2018 12:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट से पहले झटका लगा है। टेस्ट में विकेटकीपर की पहली पसंद ऋद्धिमान साहा चोटिल होकर बैंगलोर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज वेवसाइट के मुताबिक, बीसीसीआई के आधिकारी ने कहा है कि ऋद्धिमान साहा को मेडिकल रिपोर्ट के मुताबकि आराम करने की सलाह दी गई है। साहा का अंगूठा टूटा है जिसकी वजह से उनको 5 से 6 हफ्ते करने को कहा गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/rashid-khan-says-after-president-maybe-im-most-popular-in-afghanistan-716979″][/link-to-post]

Powered By 

गौरतलब है कि साहा के दायें हाथ के अंगूठे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर दो में खेलते हुए चोट लग गयी थी। इस आईपीएल सीजन में साहा का प्रदर्शन औसत रहा था बतौर ओपनर टूर्नामेंट में मौका दिए जाने के बाद भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। 10 मैचों में 12.87 की औसत से महज 87 रन ही स्कोर कर पाए।

चोट के बाद बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था, ‘‘चोट प्रबंधन में भविष्य की योजना को निश्चित करने के लिये एक विशेषज्ञ साहा की चोट को देखेगा और बीसीसीआई चिकित्सीय टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी।’’

नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह अब टीम में पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुना जा सकता है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।